Last Updated:
Women Football Players Selection: चम्पारण की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. दरअसल, ज़िले के गौनाहा प्रखंड के एक छोटे से गांव सीठी से सात महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के लिए किया गया है. गौनाहा की ये सभी बेटियां बिहार महिला फुटबॉल टीम में शामिल हैं.

पश्चिम चम्पारण: चम्पारण वासियों के लिए गौरव का समय है. दरअसल, ज़िले के गौनाहा प्रखंड के एक छोटे से गांव सीठी से सात महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के लिए किया गया है. गौनाहा की ये सभी बेटियां बिहार महिला फुटबॉल टीम में शामिल हैं, जो स्कूली गेम फेडरेशन आफ इंडिया के निर्देशन में रांची में 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाली नेशनल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन दिखाएंगी.
बताते चलें कि बिहार टीम में चयनित पश्चिम चम्पारण की इन महिला फुटबॉल खिलाड़ीयों में शीतल कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, गीता कुमारी, दामिनी कुमारी, ऋतिक कुमारी और मानवी कुमारी शामिल हैं. ये सभी बालिकाएं गौनाहा के ही राजकीय उच्च विद्यालय बखरी की छात्राएं हैं. इन्होंने नियमित रूप से प्रथम खेल नर्सरी नामक संस्था के मार्गदर्शन में अभ्यास किया है. यह संस्थान उन्हें खेल के साथ-साथ सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की कला सिखाती है.
मेडल लाओ नौकरी पाओ
संस्थान के मास्टर ट्रेनर सुमित पांडेय ने ज़िले की इन महिला खिलाड़ियों को राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है. इनसे प्रेरणा लेकर ही गौनाहा के दो दर्जन से अधिक गांव (शेरवा मस्जिदवा, बरहरवा बेलसंडी, बखरी, विजयपुर और भितिहरवा) की बेटियों ने स्पोर्ट्स की दुनिया में आगे बढ़ बिहार सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान में सफलता पूर्वक तैयारी करने का फैसला लिया है.
प्रथम संस्था के राज्य टीम प्रतिनिधि दीनानाथ कुमार सिन्हा बताते हैं कि खेल नर्सरी के बच्चों को समय-समय पर बड़े शहरों में उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण दिया जाता है. गर्मी की छुट्टी में उन्हें एएसओस कोलकाता में 15 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया था, जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आया है. जहां शीतल कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, गीता कुमारी और दामिनी कुमारी का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए अंडर 17 टीम में किया गया है. वहीं रितिक कुमारी और मानवी कुमारी का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए अंडर 14 टीम में किया गया है. ये दोनों टीम बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में करेगी.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें


