
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जिले में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को तेज गति से पूर्ण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर अभियान मोड में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जाए, जिससे प्रत्येक पात्र किसान का पंजीकरण सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने lodhi ग्राम केपंचायत भवन में बनाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया, अभिलेखों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा किसानों से संवाद कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पारदर्शी, सुचारु एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी बगीश कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह उपनिदेशक कृषि वीरेंद्र कुमार , जिला पंचायत राज अधिकारी नामित शरण जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता सहित कृषि विभाग राजस्व विभाग व ग्राम पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेl
