नई दिल्ली. रेखा और जितेंद्र ने अपने करियर में हिट फिल्मों में साथ काम किया है. साल 1980 में आई फिल्म ‘जुदाई’ में भी दोनों साथ नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. खासतौर पर एक गाना जिसमें जितेंद्र को रेखा बुरी तरह फंसा देती हैं. वो गाना है ‘चारों तरफ गोपियां बीच में कन्हैया’. (Charo Taraf Gopiya Bich Me Kanhaiya) इस ब्लॉकबस्टर गाने को अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज में गाया है. 80 के दशक में रेखा और जितेंद्र की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. दोनों के बीच ये गाना एक पार्क में फिल्माया गया है. गाने में रेखा जितेंद्र की सारी गर्लफ्रेंड को एक साथ बुला लिया था. गाने के बाद जितेंद्र बुरी तरह फंस जाते हैं. फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी.इस फिल्म के सदाबहार गाने आज भी पसंद किए जाते हैं. फिल्म में रेखा की खूबसूरती की भी खूब चर्चा हुई थी.



