सहरसा: पंजाब के मोगा में आयोजित राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में बिहार के सहरसा जिले की बेटी निशा कुमारी ने ऐतिहासिक सफलता हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता की वोटिंग रेस श्रेणी में निशा कुमारी ने स्वर्ण पदक यानी गोल्ड मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसके बाद निशा सहरसा जिले की पहली लड़की बन गई हैं. जिन्होंने इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया है.
ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में हुआ चयन
इस बड़ी उपलब्धि के बाद निशा कुमारी को अंतरराष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए भी चयनित किया गया है. उनकी इस उपलब्धि पर न केवल खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है, बल्कि जिला प्रशासन ने भी उन्हें सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है. जिला प्रशासन का कहना है कि निशा जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी युवाओं खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा हैं.
नियमित अभ्यास से मिली मंजिल
अपनी सफलता को लेकर निशा कुमारी ने बताया कि यह सफर आसान नहीं था. कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और परिवार के सहयोग से वह इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं. निशा ने कहा गोल्ड मेडल जीतना मेरे लिए गर्व का क्षण है इसके बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होना मेरे सपनों को और मजबूत करता है उन्होंने आगे बताया कि चयनित खिलाड़ी अब स्पेन में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
देश के लिए पदक जीतने का है सपना



