Amrish Puri Dance Video: अमरीश पुरी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी हमेशा लोगों के बीच रहेगी. कई कलाकारों को इंस्पायपर करेगी. अमरीश पुरी फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव रोल निभाए. बॉलीवुड के खूंखार विलेन के तौर पर जाने गए. बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक्टिंग के अलावा अच्छा खास डांस भी कर लेते थे. इसका नमूना उन्होंने बॉबी देओल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘बादल’ में दिखाया था. फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया. फिल्म के गाने में उन्हें दिल खोल कर डांस करते हुए देखा गया था. गाने का नाम ‘जुगनी जुगनी’ है. इस गाने में वह बॉबी और रानी के साथ बेहतरीन डांस करते दिख रहे हैं.


