
विंध्य ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन (सोनभद्र)। विकास खंड कोन के सलैयाडीह बाजार में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने खाद की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ओबरा तहसील क्षेत्र सहित पूरे जनपद में यूरिया और डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं।किसान कई दिनों से वितरण केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं। एक सप्ताह तक आने-जाने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। इस बीच माफिया बड़े पैमाने पर काला बाजारी कर रहे हैं। विशेषकर ओबरा तहसील के कोन क्षेत्र में स्थित चार वितरण केंद्रों पर सचिवों की मनमानी चल रही है। स्थानीय किसानों को खाद न देकर अन्य जगहों पर अधिक कीमत पर सप्लाई की जा रही है।रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और मंडल प्रभारी सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने क्षेत्रीय दरोगा को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर कोन क्षेत्र सहित पूरे जनपद में खाद वितरण में हो रही धांधली पर कार्रवाई और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि समय सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर कैंपस का घेराव किया जाएगा।कार्यक्रम में अशर्फी लाल यादव, नंद लाल निषाद, संजय कनौजिया, अवधेश राय, राज कुमार, जयप्रकाश, राकेश कुमार, प्रेम कुमार जायसवाल, उमेश पटेल, जितेंद्र पासवान, विंद किशोर सिंह, भगड़ भगत, राजेंद्र जायसवाल, रामदीन साह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

