
संवाददाता। जितेन्द्र अग्रहरी।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में मंगलवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे 45वर्षीय व्यक्ति को उसी के पट्टीदार ने रास्ते में रोककर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल की जान बचाई और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया।
क्या है मामला?
घटना के संबंध में घायल राम अवतार पुत्र स्वर्गीय मनिजर निवासी अमवार ने बुधवार को दुद्धी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। राम अवतार ने बताया कि वह अपने साथी धीरेंद्र के साथ एक शादी समारोह से मोटरसाइकिल के जरिए अमवार लौट रहा था। रास्ते में बघाडू गांव पड़ता है, जहां आरोपी राजेंद्र पुत्र स्व. रामदयाल का घर है। उसी वक्त राजेंद्र ने राम अवतार को रोक लिया।
“राजेंद्र के घर भी शादी के घृतर्णी का कार्यक्रम चल रहा था। बिना किसी वजह के उसने मुझ पर हमला कर दिया,” राम अवतार ने बताया। घटना के दौरान राजेंद्र के बेटों ने भी उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला किया। जब राम अवतार ने हमले का कारण पूछते हुए छोड़ने की गुहार लगाई तो आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी और लगातार पिटाई करते रहे।
बाल-बाल बची जान, साथी पर भी हमला
राम अवतार के मुताबिक, “मेरे साथ मौजूद धीरेंद्र पर भी हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला और परिजनों को इसकी सूचना दी। इसी दौरान राजेंद्र ने अपने बच्चों को टांगी और बलुआ निकालने के लिए कहा और मेरा गला दबाने लगा।”
मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और स्थिति बिगड़ती देख हस्तक्षेप कर किसी तरह राम अवतार की जान बचाई। घायल अवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
छिना मोबाइल,मोटरसाइकिल और नकदी
राम अवतार ने आरोप लगाया कि हमले के दौरान राजेंद्र ने उनका मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और पर्स में रखे 2670रुपये भी छीन लिए।
पुलिस जांच में जुटी
घायल के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी दुद्धी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

