
संवाददाता। जितेन्द्र अग्रहरी।
हथवानी और मधुबन गांव में हुआ हादसा, सभी घायलों का सीएचसी में इलाज जारी
दुद्धी (सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोग घायल हो गए। दोनों हादसे बाइकों के अनियंत्रित होकर गिरने से हुए। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
हथवानी गांव में बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, तीन लोग घायल
पहली घटना हथवानी गांव की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को गड़दरवा गांव निवासी रामचरण (24) पुत्र विमलेश पटेल, संत कुमार (29) पुत्र ह्रदय नारायण और कुसुम (20) पत्नी संत कुमार, तीनों एक ही बाइक से हाथीनाला जा रहे थे। हथवानी के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को सीएचसी दुद्धी भिजवाया।
मधुबन गांव में विवाह समारोह से लौटते समय हादसा, दो युवक घायल
दूसरी घटना मधुबन गांव की है। रंन्नू गांव के रहने वाले रामप्रकाश (18) पुत्र रामधनी और उदय (20) पुत्र रामदेव, एक विवाह समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। लौटते समय मधुबन गांव में बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों की मदद से इन्हें भी सीएचसी दुद्धी लाया गया।
इलाज जारी, कुछ की स्थिति स्थिर तो कुछ की गंभीर
सभी घायलों को दुद्धी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार कुछ की स्थिति स्थिर है तो कुछ की स्थिति गंभीर है। उपचार किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच दोनों मामलों की जांच कर रही है।

