नई दिल्ली. अक्षय खन्ना बॉलीवुड के शानदार एक्टर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को निभाया है. इन दिनों अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका रोमांटिक गाना ‘एक दिन तेरी बाहों में’ वायरल हो रहा है. यह सॉन्ग नकाब फिल्म का है, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी शर्मा के साथ अक्षय खन्ना डांस और रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को जावेद अली ने गाया था और म्यूजिक प्रीतम ने दिया. लिरिक्स समीर ने लिखे थे. ‘धुरंधर’ की कामयाबी के बीच अक्षय खन्ना का यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.



