
संवाददाता। जितेन्द्र अग्रहरी
विढमगंज कोतवाली क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव के पास देर रात करीब 12बजे एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने चाचा सोनू कुमार (25 वर्ष) की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि भतीजा अरविंद कुमार (20 वर्ष) का इलाज दुद्धी अस्पताल में चल रहा है।
तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के तुलसी दामर गांव निवासी सोनू कुमार पुत्र नंदू बियार और उसका भतीजा अरविंद कुमार पुत्र श्रवण बियार एक तिलक समारोह में शामिल होने पतरिहा गांव जा रहे थे। इसी दौरान जोरूखाड़ गांव के पास उनकी होंडा साइन बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़ी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल भिजवाया।
परिजनों को दी गई सूचना
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों को भी दे दी है। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए।

