
सोनांचल इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल, SDM और CO ने दी अहम जानकारी
जितेन्द्र अग्रहरी
दुद्धी : दुद्धी के सोनांचल इंटर कॉलेज में बुधवार को आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को युद्ध और हवाई हमले जैसी स्थितियों में सुरक्षा के तरीके सिखाए गए।मौके पर एसडीएम निखिल यादव, सीओ प्रदीप सिंह चन्देल और कोतवाल मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।
अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि यदि कभी देश पर हवाई हमला होता है या कोई गंभीर आपदा आती है, तो कैसे सतर्क रहना है, कहां शरण लेनी है और किस तरह खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि यह मॉकड्रिल सिर्फ स्कूलों और कॉलेजों तक सीमित नहीं है, बल्कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
संस्थानों से भी की गई तैयारी की अपील
एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि ऐसे हालातों में सिर्फ सरकारी तंत्र ही नहीं, बल्कि आम जनता, स्कूल प्रबंधन और स्थानीय निकायों की भूमिका भी अहम होती है। “जरूरत है कि सभी संस्थान और लोग पहले से सतर्क और तैयार रहें,” उन्होंने कहा।
अधिकारियों और विभागों की रही मौजूदगी
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मनोज एक्का और डॉ. गौरव सिंह, विद्युत विभाग से एसडीओ तीर्थराज और अवर अभियंता मौजूद रहे। दुद्धी नगर पंचायत के कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कॉलेज के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं पूरे आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
छात्रों ने सीखी ज़मीनी हकीकत
मॉकड्रिल के दौरान छात्रों ने न केवल हवाई हमले से जुड़ी जानकारी ली, बल्कि आपातकालीन स्थिति में व्यवहारिक रूप से कैसे प्रतिक्रिया दी जाती है, यह भी सीखा। छात्रों ने कार्यक्रम को काफी ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

