संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम चुर्क गांव के फसल का आकस्मिक निरीक्षण किये, इस दौरान उन्होंने गांव के एक किसान के धान फसल का क्राप कटिंग कराया गया, धान फसल के क्राप कटिंग में जिलाधिकारी ने पाया कि चुर्क गांव मेें धान फसल बेहतर होती है। जिलाधिकारी ने चुर्क गांव के काश्तकार मुन्ना सिंह के आराजी संख्या-274 में लगी धान की फसल का क्राप कटिंग करायी गयी, क्राप कटिंग के उपरान्त पाया कि प्लाट का उपज 21 किलो 900 ग्राम है। इस मौके पर तहसीलदार राबर्ट्सगंज अमित कुमार सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकरी शैलेश तिवारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा, लेखपाल अभिनव दूबे सहित सम्बन्धित काश्तकार व क्षेत्रीय नागरिकगण आदि मौजूद रहें।