मेरठ : बदलते दौर में कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं बहुत तेजी से फैलती है. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ के शताब्दी नगर में भी देखने को मिला. जब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर कुछ लोगों ने मेरठ के शताब्दी नगर में आयोजित श्री शिव महापुराण में भगदड़ की सूचना वायरल कर दी. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी की मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आज दोपहर भगदड़ मच गई. अफवाहों के अनुसार कई महिलाएं और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो गए. जैसे ही यह सूचना शहर में फैली लोग अपनों का हाल-चाल जानने के लिए संबंधित स्थल की तरफ ही दौड़ते हुए नजर आए. ऐसे में लोकल-18 की टीम ने ग्राउंड पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से खास बातचीत की.
लोकल-18 की टीम ने कथा सुनने आए श्रद्धालुओं से खास बातचीत की. सुमन ने बताया कि पंडाल में सभी लोग शांति से पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुनाई जा रही श्री शिव पुराण का आनंद ले रहे थे. इसी बीच वीआईपी गेट से एंट्री करने को लेकर कुछ लोग जबरदस्ती करने लगे. जिसमें एक महिला गिर गई थी. इसी बात का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा भ्रामक सूचनाओं सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी गई.
मेरठ में हालात सामान्य
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि कथा में अंदर कुछ नहीं हुआ. जब कथावचक पं प्रदीप मिश्रा आ रहे थे, मुख्य गेट से अंदर आ रहे थे तो उनके बाउंसर्स और पुलिस उनकी गाड़ी को निकलवाने लगी. इसी बीच 2-3 लोग डिसबैलेंस हुए. बाकी कोई हताहत नहीं हुआ. सब सामान्य है.
भ्रामक है सभी सूचनाएं
सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के बाद ही मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, एसएसपी विपिन ताडा, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित विभिन्न अधिकारी कथा स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने वहां का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा जिन लोगों ने भी इस तरह की गलत सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की है. उन सभी पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जितनी भी तरह की सूचनाओं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह सभी भ्रामक है.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 17:42 IST