संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर तीन सेक्टर सी हनुमान मंदिर परिसर में 22 दिसम्बर 2024 को महामना हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के द्वारा नगर निवासी किरन कुमारी के नेतृत्व में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें मेडिसिन विभाग, बालरोग एवं पेडियाट्रिक सर्जरी चर्म रोग, जनरल सर्जन, कैंसर सर्जन एवं किमोथिरेपी, गुर्दा एवं मूत्र रोग, प्लास्टिक सर्जन, न्यूरो एवं स्पाईन सर्जरी, यूरो सर्जरी लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, आर्थों सर्जरी, नाक, कान एवं गला, स्त्री एवं प्रसूति रोग बर्न यूनिट ,आपातकालीन सेवा व भर्ती अन्य सुविधाएं- आई.सी.यू., एन.आई.सी.यू.. मेडिकल स्टोर्स, डायलिसिस, सी-आर्म, एक्स-रे, पैथोलॉजी हड्डी रोग विभाग – घूटना दर्द, पुराना से पुराना कमर दर्द, गला दर्द, स्पाईन सर्जरी, साइटिका, हीप रिप्लेसमेंट, लिगामेंट सर्जरी इत्यादि रोगों का फ़्री चेकअप होना सुनिश्चित है आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक नगर वासी उक्त मेडिकल कैंप में पहुंच कर लाभ उठाएं।