03
आपको बता दें दिव्यकृति सिंह देश की पहली घुड़सवार महिला हैं जिन्हें घुड़सवारी के लिए अर्जुन अवार्ड मिल चुका है. दिव्यकृति पिछले पांच वर्षों में अर्जुन अवार्ड पाने वाली राजस्थान की एकमात्र महिला भी हैं, जिन्हें यह अवार्ड दिया गया था. हर प्रतियोगिता में जीतने का श्रेय वह अपने घोड़े को देती हैं. सऊदी अरब में उन्होंने यह जीत अपने घोड़े एड्रेनालिन फिरफोड हासिल की, वर्तमान में दिव्यकृति नीदरलैंड्स में लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं, इसके अलावा दिव्यकृति सिंह एशियाई चैम्पियनशिप 2025, एशियाई खेल 2026 और वर्ल्ड एक्वेस्ट्रियन गेम्स 2026 में भी प्रतियोगिता करेंगी.