संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। आकांक्षी जनपद सोनभद्र में भारत सरकार के निर्देश के क्रम में पंचायती राज एवं पिरामल फाउंडेशन द्वारा 143 ग्राम पंचायत और 176 ग्राम सभा जहां जनजाति समुदाय निवास करता है जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा जी के 150वी जयंती के शुभ अवसर पर दिनांक 16 नवंबर 2024 से जनजातीय गौरव दिवस, के रूप में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सोनभद्र के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिवों के द्वारा की जा रही है साथ हि पिरामल फाउंडेसन एवं वर्ल्ड विजन के सहयोग से सभा की शुरुआत बिरसा मुंडा जी के द्वारा जनजाति समुदाय के लिए किए गए संघर्ष कार्यों और उनके जीवन काल के बारे में विस्तार से बताया गया। सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों को बिरसा मुंडा जी के जीवन के बारे में एक ऑडियो के द्वारा भी जानकारी दी गई वन अधिकार अधिनियम (स्रन), पंचायत का अनुसूचित क्षेत्र तक विस्तार (PESA), के बारे में सभा में विस्तार से चर्चा की गई एवं भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक पेड़ मी के नाम भी लगाया गया साथ में जनजाति समुदाय के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया पिरामल फाउंडेशन की टीम के द्वारा पंचायत विकास सूचकांक (PDI) और सतत विकास (LSDG) के 17 लक्ष्यो और 9 विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, साथ ही पंचायत के द्वारा मिलकर समुदाय एवं पंचायत की भागीदारी से किस प्रकार एक विकसित ग्राम पंचायत का निर्माण किया जा सकता है किस प्रकार कम लागत और बिना लागत की गतिविधियां कर हम अपनी पंचायत को एक विकसित पंचायत के रूप में प्रदर्शित कर सकते हैं जिस पर विस्तार से चर्चा की गई चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत एवं समुदाय के लोगों ने बाल हितैषी ग्राम पंचायत एवं स्वस्थ ग्राम पंचायत के निर्माण में सहयोग करने व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सहमति जताई जिस पर विस्तार से चर्चा की गई सभा में उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्ति और स्वच्छत पंचायत की शपथ साथ मिलकर के ली। अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सभा में, ए डी ओ पंचायत, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी, एवम् पिरामल फाउंडेशन की टीम से वीरेंद्र पाण्डेय ,सायनी बोस, सृष्टि,स्वाति, अनामिका ने बैठकों में रिसोर्स पर्शन के रूप में सहयोग किया ।