संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
बाइक चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के दिये गये निर्देश।
यातायात नियमों का पालन करने के लिए अभियान चलाकर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति किया जाये जागरूक- जिलाधिकारी।
ए0आर0टी0ओ0 व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर विद्यालयों की बसों के फिटनेस की, की जाये जाॅच-जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का पालन कराने के साथ ही जिले में अभियान चलाकर आम जनमानस को यातायात नियमों की के प्रति जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि दो चक्का वाहनों का संचालन हेलमेट के साथ व चार चक्के वाहनों का परिवहन शीटटबेल्ट के साथ कराया जाये, ड्राइविंग लाईसेंस चेकिंग, यातायात दुर्घटना बचाव जागरूकता, हेलमेट की अनिवार्यता, दुर्घटना बहुल्य क्षेत्रों में रोड संकेतकों की स्थापना, गढ्ढामुक्त सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ए0आर0टी0ओ0 व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जिन विद्यालयों में बस के माध्यम से छात्र-छात्राएं यात्रा करते हैं, विद्यालयों की बसों की जाॅच कर ली जाये कि बसों में सभी टूल किट, प्राथमिक उपचार उपकरण व सामग्री उपलब्ध है कि नहीं तथा वाहन चालक के वैध लाईसेंस की जाॅच भी कर ली जाये, सभी अधिकारीगण यह सुनिश्चित कर लें कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी आम जनमानस दी जाये, जिससे नियमों की सही जानकारी होने पर लोग उसका पालन आसानी से कर सके और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर सके। उन्होंने कहा कि ए0सी0पी0 टोल प्लाजा व अधिशासी अभियन्ता जल निगम ओवर ब्रिज के बगल सर्विसलेन सड़क की मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करेंगें, एक सप्ताह में मरम्मत का कार्य पूर्ण न होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होंने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में दुर्घटना को कम करने सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्था की जाये, स्कूल वाहनों के स्वस्थ्यता प्रमाण पत्र व स्कूल वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन भी कराया जाये, स्प्रीट ब्र्रेकर की मरम्मत भी करायी जाये और ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये, ओवरलोड सवारी वाहनों का भी चालान किया जाये, ओवरलोड सवारी वाहनों के कारण दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है, इसकी विशेष निगरानी की जाये, उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानकारी दी जाये कि सड़कों पर हमेशा बायी तरफ से ही चलें, स्टाफ लाईन पर रूकें, स्कूल के बच्चे निर्धारित बस स्टाप से ही चढ़ें और उतरे, बस से उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधनी के साथ आगे बढ़ें, इसके लिए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने हेतु स्कूलांें में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाये। बैठक में ए0आर0टी0ओ0 राजेश्वर यादव, सी0ओ0 सदर संजीव कुमार कटियार, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, सड़क सुरक्षा से जुड़े सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।