संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
ट्रीटमेन्ट प्लांट नारायनडीह कनछ में जल जीवन मिशन एन सी0सी0 लिमिटेड से चोरी गये माल बरामद।
सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र के निर्देशन में थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0स0-250/24 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस का सफल अनावरण कर आज दिनांक 18.11.2024 को समय 05.00 बजे, नरायनडीह पटवध से उक्त अभियोग से सम्बन्धित ट्रीटमेन्ट प्लांट नारायनडीह कनछ में जल जीवन मिशन एन सी0सी0 लिमिटेड से चोरी गये माल सटरिंग प्लेट 04 अदद, जैक 02 अदद, चैनल 01 अदद, लोहे का प्लेट 01 अदद व लोहे का राड बरामद कर 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01. पप्पू पुत्र बालकेश्वर निवासी कोडईल हुलिया पोस्ट कनछ थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष।
02. चन्द्रभान पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम कनछ थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष।
03. जितेन्द्र पुत्र शिवमुरत निवासी ग्राम कनछ थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष।
04. अजय पुत्र नीरज चेरो निवासी ग्राम कनछ थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
सटरिंग प्लेट 04 अदद, जैक 02 अदद, चैनल 01 अदद, लोहे का प्लेट 01 अदद व लोहे का राड बरामद।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1- निरीक्षक अपराध इरफान अली थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
2- उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
3- उ0नि0 विरेन्द्र यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
4- का0 सुनील यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र।