धनबाद के नया बाजार में 21 अक्तूबर को अरशद आलम उर्फ बाबला पर फायरिंग के मामले में नया मोड़ आया है। बिल्डर सलीम खान ने पुलिस को बताया कि बाबला ने पहले उस पर फायरिंग की थी। सलीम ने जवाबी फायरिंग की,…
धनबाद। नया बाजार मैक्स पैथोलैब के अंदर मार्केट के पार्किंग में 21 अक्तूबर की रात अरशद आलम उर्फ बाबला पर हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर इलाके से गिरफ्तार नया बाजार सुभान अपार्टमेंट निवासी बिल्डर सलीम खान ने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पहले बाबला ने ही उस पर कट्टा से फायरिंग की थी। गोली मिस फायर होने के बाद सलीम ने अपने कमर से देशी पिस्टल निकाल कर बाबला पर फायरिंग की। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार की शाम सलीम को धनबाद जेल भेज दिया। इससे पहले डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम ने बैंक मोड़ थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सलीम के पिस्टल निकालने के बाद घटना स्थल पर बाबला के साथ उसकी गुत्थम-गुत्थी हुई। इसी दौरान पिस्टल से गोली चल गई। सलीम की पिस्टल से चली गोली उसी के दाहिने हाथ की अंगुली में लगी। इसके बाद सलीम ने बाबला को जमीन पर पटक दिया और उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया। उसने गोली चलाई जो बाबला के सिर से छूते हुए निकल गई। सलीम ने पुलिस को बताया कि गोली लगने के बाद बाबला सड़क की तरफ लपका तो उसने पीछे से उसकी पीठ पर दो गोलियां दाग दीं। गोली लगने के बाद बाबला गिर गया। उसे लगा कि बाबला मारा गया। वह वहां से भागने लगा। भागने के दौरान दीवार से हाथ टकराया और उसका पिस्टल वहीं गिर गया। भागकर वह सीधे धनबाद स्टेशन पहुंचा। ट्रेन से वह जमशेदपुर पहुंचा। वहां टीएमएच में गोली से घायल अपने अंगुली के जख्म का इलाज कराया। वह वापस आ रहा था, इसी दौरान पुलिस उसे पकड़ कर बैंक मोड़ थाना ले आई। बातचीत के दौरान धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार आदि उपस्थित थे।
बाबला कहता था- फ्लैट दो या छत पर बनवा दो मकान
सलीम ने पुलिस को बताया कि वह नौशाद खान और एमएन रवानी वकील के साथ मिल कर नया बाजार में मैरीन इन होटल के पीछे अलिजा अपार्टमेंट बनवा रहा है। बाबला बार-बार काम में अड़ंगा डाल रहा था। वह कह रहा था कि उसे अपार्टमेंट एक फ्लैट दो या उसकी छत पर मकान बनवाने का दबाव डाल रहा था। सलीम ने अपने पार्टनर से बातचीत कर उसकी डिमांड पूरी करने की बात कही थी। इसी बात को लेकर बाबला ने उसे 21 अक्तूबर की शाम साढ़े सात बजे घटना स्थल पर बुलाया था। वह वहां गया और बाबला से कहा कि उसके पार्टनर फ्लैट देने या मकान बनवाने की बात पर तैयार नहीं हैं। इतना सुनते ही बाबला आग बबूला हो गया और सलीम पर कट्टा से फायरिंग कर दी। हालांकि गोली नहीं चली।
पुलिस के बयान पर बाबला पर भी एफआईआर दर्ज
पुलिस ने घटना के बाद जावेद नामक युवक के पास से एक कट्टा जब्त किया है। यह कट्टा एक महिला को घटना स्थल से मिला था। बताया जा रहा है कि यह कट्टा बाबला का है। हथियार बरामदगी और गवाहों व साक्ष्य के आधार पर पुलिस की लिखित शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में बाबला के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून लगा एक देशी पिस्टल, 7.65 बोर का एक मैग्जीन, बैरल में फंसा हुआ एक खोखा, 7.65 के तीन खोखे, एक खून लगा लाइटर, एक डिब्बा स्पेशल गोल्ड सिगरेट, एक खून लगा डबल बैरल देशी कट्टा और दो मिस फायर गोली जब्त किया है।