मथुरा में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जहां बुधवार को पांच नए मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 52 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 6 साल की बच्ची और 25 साल की महिला शामिल हैं।…
डेंगू मच्छर काबू में नहीं आ पा रहा है। पांच लोगों को अपना निशाना बनाया है। बुधवार को जांच में पांच लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मलेरिया विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कर मरीजों का हाल जाना। मथुरा में लगातार डेंगू मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। पांच और लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। रिपोर्ट के अनुसार जमुना बाग कॉलोनी बीएसए कॉलेज के पास रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति, जनकपुरी महोली रोड 30 वर्षीय , वेटरनिरी कॉलेज 20 वर्षीय युवक, औरंगाबाद छह साल की बच्ची , अहीरपाड़ा महावन में 25 साल की महिला की रिपोर्ट डेंगू संक्रमित मिले हैं। महिला जिला अस्पताल में भर्ती है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह के निर्देशन में सीनियर मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी, मलेरिया निरीक्षक नितिन रस्तोगी, राहुल सिसौदिया,अनिल वर्मा ने टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे किया और लोगों से स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। डीएमओ आरके सिंह ने मरीजों का हाल जाना और परिजनों से पूछताछ की। वहीं डेंगू में प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ रही है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह के अनुसार मथुरा में डेंगू के 38 एवं चिकनगुनिया के 13 मरीज मिल चुके हैं। प्रभावित क्षेत्रों में कार्य जारी है।