लखनऊ में एमएलसी रामचंद्र प्रधान के सरकारी आवास में घुसकर उनके रसोइयां सुनील पर भीम वर्मा और उसके साथियों ने हमला किया। पुलिस ने गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में दबिश…
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सदस्य विधान परिषद रामचंद्र प्रधान के गुलिस्ता कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में घुसकर उनके रसोईयां सुनील पर हमला करने वाले दबंगों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।
एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी भी दी। सरकारी आवास में घुसकर रसोइयां सुनील पर भीम वर्मा और उसके साथियों ने हमला बोला था। लाठी-डंडों और लोहे के राड से जमकर पीटा था। हमले में सुनील के हाथ-पैर और सिर में चोट आयी थी। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि भीम वर्मा और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तलाश में दबिश दी जा रही है।