मंगलवार शाम आगरा के गांव कथैली नगला के निवासी 20 वर्षीय युवक नहना की हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह मथुरा से अपने गांव लौट रहा था। टक्कर के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन युवक…
थाना अंतर्गत हाइवे पर मंगलवार शाम गांव रोसू गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। मंगलवार शाम गांव कथैली नगला, आगरा निवासी युवक नहना (20) बाइक लेकर मथुरा से गांव की और लौटकर जा रहा था। बताते हैं कि तभी गांव रोसू गांव के समीप पीछे से अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक नेहना गंभीर रूप से घयाल हो गया। राहगीरों ने घायल को आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी कमलेश सिंह बताया कि परिजनों को सूचना दे दी है।