पुलिस ने रोका तो सड़क के किनारे धरने पर बैठे किसान लखनऊ, संवाददाता।
पुलिस ने रोका तो सड़क के किनारे धरने पर बैठे किसान लखनऊ, संवाददाता।
भूमि अधिग्रहण को लेकर एलडीए व आवास विकास से नाराज किसानों ने बुधवार को अमेठी कस्बे से गोसाईंगंज होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। भारतीय किसान यूनियन (धर्मेन्द्र) के बैनर तले पैदल मार्च करते हुए किसानों को पुलिस ने खुर्दही बाजार के पास चेकपोस्ट पर रोक दिया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान रोड पर लम्बा जाम भी लग गया।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज ने किसानों से ज्ञापन लेने का प्रयास किया लेकिन किसान एलडीए व आवास विकास के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। इसके बाद किसानों ने फिर से आगे बढ़ने का प्रयास तो किसान और पुलिस के बीच नोकझोक हुई। पुलिस ने बैरीकेडिंग व रस्सा लगाकर किसानों को रोका तो किसान सड़क की पटरी पर ही धरने पर बैठ गए। शाम को किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौपा। किसानों का आरोप है कि एलडीए और आवास विकास किसानों की जमीन कम दामों में लेकर अधिग्रहण करना चाहती है।