Cyclone Dana: रद्द ट्रेनों में 24 अक्टूबर को खुलने वाली 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस शामिल हैं।
Cyclone Dana: तूफान दाना के कारण पटना-पुरी स्पेशल सहित 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा पटना- कोलकाता की दो जोड़ी उड़ानें भी 24 और 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पटना से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई663 और 6ई 342 को 24 और 25 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है। यात्रियों को इसकी जानकारी मेल व अन्य माध्यमों से दी जा रही है। इसके अलावा रद्द ट्रेनों में 24 अक्टूबर को खुलने वाली 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके अलावा 23 अक्टूबर को खुलने वाली 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी, 26 अक्टूबर को खुलने वाली 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस , 25 अक्टूबर को खुलने वाली 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 24 अक्टूबर 15227 एसएमभीबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 23 को खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 24 अक्टूबर को खुलने वाली 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस, 25 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचलशामिल हैं।