यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए एक हादसे में घायल एक और छात्र, निर्मल कुमार, ने दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को हुई दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का…
थाना राया क्षेत्र में विगत दिन हुए हादसे में घायल एक और छात्र की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताते चलें कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर राया क्षेत्र में माइलस्टोन-110 पर नोएडा की ओर जाते समय भूसा लेकर जा रहे ट्रेलर में पीछे से वैगन-आर कार घुस गयी थी। इस दौरान बनारस से लौट रहे कार सवार दिल्ली विवि के तीन छात्र भवेश यादव (23) निवासी अरइला, थाना मोरो, दरभंगा बिहार, रोहित (22) निवासी चंचौरा बाजार, रसूलपुर, छपरा सारन, बिहार और पंकज वर्मा (24) निवासी स्वरुप नगर, थाना स्वरुप नगर, नई दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि निर्मल कुमार निवासी मुकुंदपुर बुडारी, भलसवा, नई दिल्ली और अंकित निवासी द्वारिका मोड़, दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये थे,जबकि घायलों को उनके परिजन बेहतर उपचार के लिये दिल्ली ले गये थे।
इंस्पेक्टर क्राइम राया दिनेश कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर घायल हुए छात्र निर्मल कुमार निवासी मुकुंदपुर बुडारी, भलसवा, नई दिल्ली की मंगलवार देर रात टीएसआरआई हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।