लखनऊ में, मोहान रोड और बसंतकुंज योजना के किसानों ने एलडीए के लालबाग कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने एडीएम और एलडीए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, demanding higher compensation rates for their land….
लखनऊ। बढ़ी दर मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को मोहान रोड व बसंतकुंज योजना के किसानों ने एलडीए के लालबाग कार्यालय का घेराव प्रदर्शन किया। किसानों ने यहां बैठने वाले एडीएम एलए व एलडीए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक उन्हें बढ़ी दर पर मुआवजा नहीं मिलेगा वह विकास का काम नहीं करने देंगे। किसान मोहान रोड योजना की जमीनों का बढ़ी दर पर मुआवजा मांग रहे हैं। इसको लेकर वह आन्दोलित हैं। एलडीए को काम नहीं करने दे रहे हैं। बुधवार को सैकड़ों किसान एलडीए के लालबाग कार्यालय पहुंच गये। यहां किसानों ने एडीएम एलए का कार्यालय भी घेर लिया। उनका कहना था कि वह किसी सूरत पर पुरानी दर पर अपनी जमीन नहीं देंगे। उन्हें जमीन की पूरी कीमत एलडीए को देनी होगी।