मंगलवार रात को पुलिस और शराब तस्करों के बीच भिड़ंत हुई। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और हरियाणा मार्का अवैध शराब की 15 पेटियाँ जब्त कीं। तस्कर एक बोलेरो में थे, जिन्होंने पुलिस की बैरियर…
मंगलवार की देर रात शराब तस्करों एवं पुलिस की भिड़ंत हो गयी। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शराब तश्करों सहित हरियाणा मार्का अवैध शराब सहित एक बोलेरो को जब्त किया। मंगलवार की देर रात्रि हरियाणा की ओर से आयी एक बोलेरो को हाईवे स्थित कोटवन चौकी पर बैरियर लगाकर पुलिस ने रोक लिया। चालक ने बोलेरो को साइड में करने की कह पीछे किया लेकिन पीछे अन्य वाहन खड़े थे। इसी दौरान चालक ने बोलेरो को आगे की ओर दौड़ा दिया। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, चालक बैरियर को तोड़ते हुए गाड़ी को लेकर भागने लगा। चौकी पुलिस की सूचना पर बठैन गेट चौकी पुलिस सहित शहर चौकी पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। अपने आप को घिरा देख गाड़ी को शहर में घुसा दिया। बलदेव गंज चौराहे के समीप शराब तस्करों एवं पुलिस का दोबारा आमना-सामना हो गया शराब तस्करों ने सामने से आई पुलिस की गाडी में भी टक्कर मार दी। जिसके चलते गाड़ी रुक गयी और शराब तस्कर उससे कूदकर भागने लगे। पुलिस ने फायरिंग की, जिस पर तस्करों के हौसले पस्त हो गये और उन्होंने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ी गयी बोलेरो से थाना पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की हरियाणा मार्का महंगी की शराब की 15 पेटी बरामद कीं। बोलेरो को सीज करते हुए तीनों लोगों को जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गये लोगों में से एक बुलंदशहर पुलिस का एक सस्पेंड जवान भी है। पकड़े गये लोग सोमवीर पुत्र जगदीश निवासी शिवाजी कॉलोनी रोहतक, ललित पुत्र दीपकुमार, राजवीर पुत्र बनवारी निवासी बुपनीया थाना बादली, झज्जर, हरियाणा के निवासी हैं।