लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने मोटर साइकिल रैली निकाली। यह रैली शहीद स्मारक से शुरू होकर डीएम कार्यालय पर समाप्त हुई। संयोजक जेपी पांडेय ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन…
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 Oct 2024 05:07 PM
Share
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने मोटर साइकिल रैली निकाली। जोकि शहीद स्मारक से स्वास्थ्य भवन चौराहा होते हुए डीएम कार्यालय पर समाप्त हुई। संयुक्त मोर्चा के संयोजक जेपी पांडेय ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की रैली होगी। इस मौके पर मंजीत सिंह, बसंत लाल, रामलाल यादव, प्रदीप सिंह, मीना सिंह, वीर बहादुर, शिव बरन यादव सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।