मथुरा-दिल्ली हाइवे पर नंदगांव रोड फ्लाईओवर के समीप हुआ हादसाबाइक को टक्कर मारकर भागा वाहन, तीन युवकों की मौतबाइक को टक्कर मारकर भागा वाहन, तीन युवकों
मथुरा-दिल्ली हाइवे पर नंदगांव रोड फ्लाईओवर के समीप मंगलवार शाम करीब पांच बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी को भगा ले गया। मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे छाता की ओर से बाइक सवार तीन युवक कोसी की ओर जा रहे थे। यह बाइक नंदगांव रोड फ्लाईओवर से पूर्व स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तभी पीछे से आये वाहन चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते तीनों बाइक सवार बाइक सहित उछलकर इधर-उधर जा गिरे। टक्कर मारने वाला वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। बाइक में टक्कर लगते और तीन युवकों को दूर गिरते देख वहां हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में एम्बुलेंस भी पहुंच गईं। तीनों युवकों को गंभीर रूप से घायलावस्था में स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित करते हुए दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृत घोषित युवक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त छाता की गोरखधाम कॉलोनी निवासी दीपू पुत्र बलवीर के रूप में हुई। अन्य दोनों घायल गोरखधाम कॉलोनी निवासी तरुण पुत्र जसवंत और बदनगढ़ निवासी हरिओम पुत्र राधाचरण के रूप में हुई। दीपू के परिजनों को सूचना देकर अन्य दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया। वहां उन दोनों की भी मौत हो गयी। गया। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी तो परिजन मौके पर पहुंच गये।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतकों के पास से मिले कागजों के आधार पुलिस ने मृतकों के घर पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर और अस्पताल पहुंचे। बताया गया कि तीनों किसी कार्य से छाता से कोसी जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में घटना स्थल पर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया।