पारा कोतवाली में एक फार्मासिस्ट ने दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। 21 वर्षीय युवती ने बताया कि देवेंद्र ने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर उसे दुराचार का शिकार बनाया। विरोध करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने…
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 Oct 2024 06:56 PM
Share
पारा कोतवाली में फार्मासिस्ट ने दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णानगर निवासी 21 वर्षीय युवती पारा स्थित क्लिनिक में फार्मासिस्ट है। उसके साथ बांगरमऊ निवासी देवेंद्र भी काम करता है। पीड़िता के मुताबिक कुछ वक्त पहले देवेंद्र ने शादी का प्रस्ताव रखा। सहमति के देने पर देवेंद्र ने पारा के हंसखेड़ा में किराए के मकान में बुला कर दुराचार किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही और लगातार यौन शोषण करता रहा। शादी का दबाव डालने पर मारपीट की। इंस्पेक्टर पारा बृजेश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर देवेंद्र की तलाश की जा रही है।