वाराणसी में भेलूपुर पुलिस ने इमरान खान पर मुकदमा दर्ज किया है। इमरान ने अपनी पहली पत्नी को तीन तलाक देकर दूसरी शादी की। पहले की पत्नी ने आरोप लगाया कि इमरान ने परिवार को गुजरात छोड़ दिया और लौटकर…
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर पुलिस ने दूसरी शादी करने और पहली पत्नी को तीन तलाक देने पर गौरीगंज निवासी इमरान खान पर मुकदमा दर्ज किया है। उसकी पहली पत्नी का आरोप है कि उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी। इमरान खान, पत्नी और दो बच्चों के साथ गुजरात चला गया। वहां पत्नी और बच्चों को छोड़कर वापस आ गया। यहां आकर दूसरी शादी कर ली। पत्नी जब गुजरात से आने के लिए कहती तो आर्थिक तंगी का हवाला देकर मना कर देता। बीच-बीच में कभी गुजरात पहुंच जाता था। बीते साल सितंबर में वह बिना सूचना दिए हुए यहां तो देखा कि इमरान का साड़ी का कारोबार ठीक चल रहा है। उसने दूसरी शादी कर ली है। विरोध करने पर अब तीन तलाक दे दिया। इसके बाद बच्चों और रेशमा को 10 हजार रुपये महीना खर्चा देने के लिए बोला था। तय शर्त के मुताबिक पैसा भी नहीं दे रहा।