शुक्रवार यानी जुमे को जब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई जब अवाम के बीच थे ..बाद नमाज़े जुमा ईरान और मुस्लिम दुनिया से खिताब कर रहे थे… उस वक्त सबसे ज्यादा खदशा या आशंका ईरानी फोर्सेस को इस बात की थी कि कहीं इजरायल और मोसाद इस भीड़ भरी सभा को निशाना न बना दे..क्यों कि उससे कुछ ही दिन पहले 1 अक्टूबर को ईरान इजरायल के कई शहरों पर जबरदस्त हमला कर चुका था…जब सुप्रीम लीडर खामनेई जम्मे गफीर से खिताब कर रहे थे..तो ईरान का एक दोस्त मुल्क उस वक्त अपने खास हथियारों के जरिए दुश्मन के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए था…पहले आप ये देखिए..खामनेई के खिताब के दौरान जगह जगह झांक रही ये गाड़ियां देखिए…इनमें लगे डिवाईस और फीड किए हुए हथियार दरअसल दुश्मन की मिसाइल और ड्रोन की टोह ले रहे हैं…न सिर्फ टोह ले रहे हैं बल्कि जरा से खतरे का अंदाजा होते ही अपना काम अंजाम भी दे सकते…
Source link
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....