मदनपुर के चौराहे पर छात्रों के दो गुट भिड़ गए, जिससे अफरातफरी मच गई। वायरल वीडियो में मारपीट की घटनाएं कैद हुई हैं। दुकानदारों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। विद्यालय प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे…
मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक चौराहे पर छात्रों के दो गुट में भिड़ गए। जिससे चौराहे पर खलबली मच गई। किसी ने छात्रों के दो गुटों में हुए मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बुधवार को दोपहर बाद बरांव स्थित एक इंटर कालेज के दो गुटों के छात्र चौराहे पर आमने-सामने भिड़ गए। वायरल वीडियो में दोनों गुटों के छात्र सड़क पर जमकर मारपीट करने लगे। जिससे चौराहे पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई।
छात्रों के बीच हुए मारपीट से दुकानदार भी सकते में आ गए। मारपीट की वजह लोग छात्राओं से जोड़कर देख रहे थे। सड़क पर खुलेआम मारपीट को लेकर लोग विद्यालय प्रशासन को भी कोस रहे थे। प्रभारी थाना निरीक्षक गोरखनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। वायरल वीडियो के आधार पर तहकीकात कराया जायेगा।