मनरेगा के तहत दो ग्राम पंचायतों द्वारा सड़क के भुगतान में अनियमितताओं की शिकायत मिली है। नारायनपुर और नरहरपट्टी पंचायतों के बीच विवाद के बाद बीडीओ ने जांच शुरू की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बिना…
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। मनरेगा के तहत एक सड़क का दो ग्राम पंचायतों द्वारा भुगतान कराया गया है। यह खेल विकास खंड के ग्राम पंचायत नरायनपुर और नरहरपट्टी में हुआ है। मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बाद बीडीओ ने बुधवार को मौके पर पहुंच कर जांच की।
विकास खंड के ग्राम नरहरपट्टी के सरैनी निवासी व्यास मुनि पांडेय ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर नोटरी शपथ पत्र देकर शिकायत किया ग्राम नारायनपुर में पिच सड़क से अमृत सरोवर होते हुए सेमरी रजवाह तक एक चकमार्ग है, जिसकी अराजी संख्या 842 व 1052 है। इस सड़क पर ग्राम पंचायत नारायनपुर द्वारा मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई कराकर भुगतान कराया गया है।
वहीं बगल की ग्राम पंचायत नरहरपट्टी द्वारा उसी सड़क का नाम बदलकर हंसराज गोंड के घर से सेमरी रजवाहा तक बिना काम कराए ग्राम प्रधान, टीए, ग्राम पंचायत सचिव एवं मनरेगा एपीओ द्वारा मिट्टी भराई के नाम पर भुगतान करा लिया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ब्लॉक के तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर चकमार्ग का भौतिक सत्यापन कर अभिलेखों की जांच की।
उन्होंने दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों से अभिलेखों को तलब किया। बीडीओ ने बताया कि शिकायत की जांच की गई है। मामला राजस्व विभाग से संबंधित है, जिसके चलते रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जायेगी।