देवरिया में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मेडिकल कालेज के डेंगू वार्ड में पांच नए रोगी भर्ती हुए हैं। अक्टूबर में रोगियों की संख्या में वृद्धि से डॉक्टर चिंतित हैं। अब तक 142 मरीजों की रिपोर्ट…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के डेंगू वार्ड में पांच नए रोगी भर्ती हुए। इस तरह ऑफ सीजन माने जाने वाले अक्टूबर के महीने में रोगियों की संख्या बढ़ने से डॉक्टर चिंता में हैं। डेंगू के पेशेंट एक दिन कम हो रहे हैं तो दूसरे दिन बढ़ जा रहे हैं। इस तरह की प्रवृत्ति डॉक्टरों के साथ रोगियों की सेवा में लगे पैरा मेडिकल कर्मचारियों को भी हैरान करने वाली है।
मेडिकल कालेज में रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। अब तक कुल 142 रोगियों की रिपोर्ट एलाइजा पॉजीटिव आ चुकी है। वहीं कुल 216 रोगी डेगू वार्ड में भर्ती हो चुके हैं। बुधवार को पांच नए रोगी भर्ती हुए। इसमें खापमार के विरमा पट्टी की गायत्री देवी (45) बीमार होने पर मेडिकल कालेज के फीमेल मेडिसीन वार्ड में भर्ती थीं। बुधवार की सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर चिकित्सकों ने उन्हें डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया।
शहर के उमानगर निावसी आयुष को परिजनों ने मेडिकल कालेज में फीवर होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। प्राथमिक जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। गोरखपुर के चौरी चौरा निवासी सूरज को भी परिजनों ने फीवर के चलते विगत दिनों ओपीडी में चिकित्सक को दिखाया था। इस पर उसे मेल मेडिकल कालेज वार्ड में भर्ती कर लिया गया। सुबह रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
शहर के इंदिरा नगर निवासी आफताब (19) को डेंगू पॉजिटिव आने के कारण डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा संदीप को डेंगू वार्ड में बुधवार को भर्ती किया गया है। वहीं मुन्नी देवी (35) को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। इसके अलावा वार्ड में पहले से श्रीराम (40), शमा परवीन (25), धर्मेंद्र (26), अमरेंद्र (20), शरद (27), प्रमोद (19) व शिवा (19) भी डेंगू से पीड़ित होकर मेडिकल कालेज के डेंगू वार्ड में भर्ती किए गए हैं। इनका चिकित्सक इलाज कर रहे हैं।
वायरल फीवर व सर्दी जुकाम का प्रकोप भी बढ़ा
जिले में वायरल फीवर व सर्दी जुकाम का प्रकोप बढ़ गया है। मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसीन विभाग की ओपीडी में 95 प्रतिशत रोगी इन्ही रोगों से पीड़ित होकर आ रहे हैं। गर्मी से सर्दी और सर्दी से गर्मी का मौसम बदलते समय ट्रांजिशन फेज में सर्दी, जुकाम व वायरल फीवर के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। कुछ सावधानी बरत कर इसके प्रकोप को कम किया जा सकता है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रेम प्रकाश भारती बताते हैं कि बदलते मौसम में एसी, कूलर से परहेज करें। बहुत जरुरी होने पर पंखा धीमी गति से चलावें। फ्रिज की ठंडी चीजें नही ले। घर के आसपास किसी तरह का पानी न लगने दें। बीमारी की स्थिति में मास्क का प्रयोग न करें।
ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे करीब 3 हजार रोगी
मेडिकल कालेज में बुधवार को ओपीडी में नए पुराने तीन हजार रोगियों ने चिकित्सा कराई। इसमें 2600 से अधिक नए रोगी थे। बाकी के पुराने रोगियों ने दुबारा चिकित्सक से परामर्श लिया। मेडिसीन विभाग, हड्डी रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, चर्म रोग, बाल रोग विभाग में सर्वाधिक भीड़ रही। स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में भी बड़ी संख्या में रोगी पहुंचे।