देवरिया में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हास्टल इलेवन ने स्टेडियम इलेवन को 55 रन से हराकर जीता। हास्टल इलेवन ने 239 रन बनाए, जबकि स्टेडियम इलेवन 184 रन पर…
देवरिया, निज संवाददाता। दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइन व फाइनल मैच रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को खेला गया। जिसमें हास्टल इलेवन ने स्टेडियम इलेवन को 55 रन से हराकर खिताब जीता। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम इलेवन और हास्टल इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हास्टल इलेवन ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 239 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने स्टेडियम इलेवन की टीम 20 ओवर 184 स्कोर पर आल आउट हो गयी। 55 रन से हास्टल इलेवन ने जीत कर खिताब अपने नाम किया। स्टेडियम इलेवन की तरफ से अनुप ने 34 गेंदों पर 74 और लोकेश ने 14 गेंदों पर 26 रन बनाये। हास्टल इलेवन की तरफ से विपिन को 3 विकेट, अस्नित ने 2 विकेट और प्राजल रावत, आकाश गुप्ता, संदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। इससे पूर्व पहला सेमीफाइनल हास्टल इलेवन और फैसल क्रिकेट एकडेमी के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुये फैसल क्रिकेट एकडेमी 10 ओवर में चार विकेट के विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हास्टल इलेवन ने 6 ओवर में 9 विकेट रहते हुये लक्ष्य को हासिल कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल देवान्स क्रिकेट एकेडमी और स्टेडियम इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए देवान्स क्रिकेट एकेडमी ने 10 ओवर में 67 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने स्टेडियम इलेवन ने टीम सातवे ओवर में 68 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी व क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान स्टेडियम के प्रशिक्षक गिरीश चन्द्र सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी, लालू सिंह यादव, अवधेश यादव, विजय कुमार पाल, प्रवीन कुमार नागेन्द्र त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी, शेखर मिश्रा, सोनू काजी, डाॅ.डीके पाण्डेय नागेन्द्र त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, आदि उपस्थित रहे।