मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार देर रात घर लौट रंहे युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी। मृतक का आरोपी परिवार की युवती से अवैध संबंध था। युवती की शादी ही गई थी। शादी के बाद भी युवक, युवती से मिलता था। इसी बात से नाराज होकर युवती के भाई ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में 4 आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया है ओर एक अन्य अभी फरार बताया जा रहा है।
उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में सोमवार रात घर लौट रहे युवक की चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। युवक के गले और शरीर पर आधा दर्जन चाकुओं से वार किया। युवक को लहूलुहान हालत में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद युवक के परिजनों ने शव सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया था और आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग रखी।
महिदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि महिदपुर तहसील के रामलीला मैदान पर सोमवार देर रात एक युवक पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक का नाम बबलू उर्फ अब्दुल शेख निवासी केसरपुरा है। युवक पर चाकू से कई वार किए गए थे। गला कटने के कारण अधिक खून बहने से अस्पताल में इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था।
पुलिस ने युवक पर हमला करने वालों के बारे में जानकारी निकाली चाही तो ज्यादा जानकारी नहीं लगी। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। परिवार के सदस्य भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। तब तक पुलिस को मृतक पर हमला करने का कारण सामने नहीं आया। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की तो पाया कि मृतक बबलू पर चार के करीब युवकों ने हमला किया था। पुलिस की एक टीम चारो आरोपियों की तलाश में जुट गई।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर एक पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी तो पाया कि युवक के आरोपियों की परिवार की युवती से अवैध संबंध सामने आए। जिस पर पूछताछ की गई तो आरोपी युवती का भाई सोहेल ने अपने साथी सलमान, आमिर,धर्मेंद्र, और रुद्र के साथ मिलकर चाकू से वार कर युवक की हत्या की है। पुलिस ने सोहेल, सलमान, धर्मेंद्र और रुद्र को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस मामले में चौथा आरोपी आमिर फरार है।
इनपुट: विजेन्द्र यादव