संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र। जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, खुशबू बाग नर्सरी रोड जिला अस्पताल के सामने लोढ़ी, राबर्ट्सगंज सोनभद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन (सोनभद्र डिपो) में चालक की संविदा भर्ती एवं विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, रेनूकुट), लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, एन० आर० मैन पॉवर सोल्यूशन, गुड़गाँव, हरियाणा, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, सोनभद्र, शिवशक्ति एग्रीटेक, वाराणसी, एस०बी०आई० कार्ड, वाराणसी, ग्रेट आर्गेनिक डायमण्ड प्रा० लि०, कटनी, म०प्र० एवं मीडलैण्ड माइक्रोफीन, सोनभद्र इत्यादि ने प्रतिभाग किया। इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 59 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी सच्चिदानंद, रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जमील अहमद, पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार एवं अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।