संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के बग्घा नाला ओवर ब्रिज पर सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे चोपन के तरफ से स्कॉर्पियो UP 64 AS 8989 तेज रफ्तार से आ रही थी उसी दौरान बग्घा नाला ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को धक्का मारते हुए पलट गई जिसमें स्कॉर्पियो में सवार अवधेश व सोनू चुर्क बाजार निवासी घायल हो गए जिसके उपरांत घायलों को ऑटो के मदद से चोपन अस्पताल भेजवाया गया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन की पुलिस एवं 112 ने हाइड्रा क्रेन के मदद से छतिग्रत वाहन को हटवाते हुए आवागमन बहाल करवाया।