रातभर पुलिस के गस्त का खुल रहा पोल, नगर में चोरों का दबदबा।
संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बाजार स्थित रामलीला मैदान के सामने विद्युत बिल जमा केंद्र के दरवाजे की कुंडी बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया अवर अभियंता संजय सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस चौकी में दी गई तहरीर के माध्यम से बताया गया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी विद्युत बिल संबंधी कार्यों को करने के बाद शाम को दरवाजे में ताला बंद कर चले गए। गुरुवार की सुबह दस बजे आकर विद्युत बिल जमा केंद्र जो सुरेश सिंह के मकान में स्थित है उस दरवाजे का ताला खोलते ही देखा गया कि ताला की कुंडी को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने के इरादे से काटने का प्रयास किया गया है अवर अभियंता ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि उक्त विद्युत बिल जमा केंद्र बाजार के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग रामलीला मैदान के सामने स्थित है जो की डाला पुलिस चौकी से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है। मुख्य सड़क वाहनों का हमेशा आना जाना लगा रहता है चहल पहल भी रहती है रात्रि में पुलिस गस्त भी करती है इसके बावजूद चोरों को किसी का भय नहीं रहता इससे आस-पास के दुकानदार भी भयभीत हैं इस संबंध में डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त जानकारी होते ही घटना स्थल पहुंचकर जांच किया गया जहा चोरी के नियत हेतु दरवाजे कुड़ी काटने का प्रयास किया गया था