देवरिया में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में कच्ची और अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न स्थानों पर छापेमारी में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी…
देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में त्यौहारों में कच्ची शराब, अवैध देशी, अंग्रेजी शराब की विक्री पर अंकुश लगाने को पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इसमें ईंट भट्ठों व विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कच्ची शराब के साथ आठ को गिरफ्तार किया गया। ➡ खुखुन्दू पुलिस ने विजय उरांव पुत्र देवथान उराव साकिन हरमु थाना लोहरदंगा जनपद लोहरदगा को 5 लीटर कच्ची शराब, तरकुलवा पुलिस ने 1 अभियुक्त नागमनि उराईन पत्नी ओमा उरांव ग्राम चुंद थाना मन्दार को 15 लीटर कच्ची शऱाब, बघौचघाट पुलिस ने रघुनाथ यादव पुत्र स्व चोकट यादव सा. आनन्दनगर घोटक थाना बघौचघाट व उपेन्द्र चौहान पुत्र कपिलदेव चौहान, निवासी नोनिया पट्टी थाना चौरा खास जनपद कुशीनगर को 40 लीटर कच्ची शऱाब के साथ गिरफ्तार किया। लार पुलिस ने बिरजा राजभर पुत्र स्व. किशुन ग्राम कुण्डावल हरि थाना लार व रमेश प्रसाद पुत्र धनपति प्रसाद ग्राम बरडीहा परशुराम थाना लार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 लीटर कच्ची शऱाब बरामद किया। श्रीरामपुर पुलिस ने मोना उरांव पत्नी डहरु उरांव निवासी भडगांव थाना सेन्हा जिला लोहरदगा के कब्जे से 9 लीटर तथा युगुल राम पुत्र स्व. भिगु राम ग्राम डोमनपुर थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उसके झोले में 20 पैकेट 8 पीएम अग्रेजी शराब व 32 पैकेट बन्टी बबली देशी शराब बरामद किया। महुआडीह एसओ नवीन चौधरी ने मठिया लीलापुर तिराहे से 9 लीटर कच्ची शराब के साथ मनीष शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी पड़ौली थाना महुआडीह को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।