7 अक्टूबर 2023 को इस्राइल पर हुए हमले को लेकर माना जा रहा है कि हमास इस हमले से दुनिया को अमेरिका में हुए 911 हमले की याद दिलाना चाहता था । जी हां । अंतराष्ट्रीय मीडिया ने दावा किया है कि हमास ने कई सालों पहले से ही इस्राइल पर एक बड़े हमले की तैयारी शुरु कर दी थी और इसे 'द बिग प्रोजेक्ट' नाम दिया गया था । रॉकेट हमलों के अलावा हमास इस्राइल के प्रसिद्ध अज़रीली टावर्स पर एक विशाल हमला करने वाला था । उसने इसके लिए रिसर्च और तमाम तैयारियां भी की । लेकिन बाद में हमास ने ये प्लान ड्रॉप कर दिया और हमला करने के दूसरे तरीकों की ओर बढ़ा गया…
Source link
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....