वाराणसी के लहरतारा में रविवार रात एक युवक ने बाइक पर बैठी 16 वर्षीय गुड़िया का चेन और पर्स छीन लिया। घटना के दौरान गुड़िया गिर गई, जिससे उसके पैर में चोट आई। पिता विपिन कुमार सिंह ने मंडुवाडीह थाने में…
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 21 Oct 2024 09:21 AM
Share
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा में रविवार की रात लहरतारा पसियानी गली निवासी विपिन कुमार सिंह अपनी 16 वर्षीय पुत्री गुड़िया व पुत्र के साथ बौलिया क्षेत्र स्थित एक मित्र के घर से पूजा व भोज कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लहरतारा कैंट रोड स्थित अपने घर जा रहे थे।अभी उनकी बाइक लहरतारा स्थित एक एटीएम के समीप पहुँची ही थी कि तभी बाइक सवार एक युवक बाइक पर पीछे बैठी पुत्री का चेन व पर्स छीन कर फरार हो गया और यह बाइक लेकर गिर पड़े जिससे इनकी पुत्री के पैर में चोट भी आई है। विपिन ने इसकी सूचना मंडुवाडीह थाने पर दे दी है।मडुवाडीह पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गयी है।