देवरिया जिले में विद्युत चोरी को रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए 4 जी स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई गई है। सरकारी कार्यालयों और आवासों में प्रीपेड मीटर जल्द लगाए जाएंगे। इससे बिजली की वास्तविक खपत के…
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले में विद्युत चोरी पर लगाम लगाने और राजस्व बढ़ाने के लिए 4 जी स्मार्ट मीटर लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला मुख्यालय पर सरकारी कार्यालय और सरकारी आवासों में जल्द ही प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने सरकारी विभाग और उनके आवासों के बारे में रिकार्ड तैयार किया है। जिससे आने वाले दिनों में जीनस पॉवर सल्यूशंस लिमिटेड कंपनी आवासो में मीटर लगना शुरु कर देंगी। देवरिया, सलेमपुर, बरहज और गौरीबाजार विद्युत वितरण मंडल में 4 लाख 70 हजार विद्युत उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं को जिले के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के 149 फीडरों से जिले के लगभग 20918 विद्युत ट्रांसफार्मरों को बिजली की आपूर्ति होती है। ग्रामीण क्षेत्र के साथ सरकारी कार्यालय और सरकारी आवासों में बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं होता है। सरकारी आवासों में सबसे बड़ी दिक्कत होती है। कर्मचारी और अधिकारी इन आवासों में रहते है। उनका तबादला होता है तो वह चले जाते है , जाने के पूर्व कुछ अधिकारी और कर्मचारी बिजली बिलों का भुगतान नहीं करते है। जिससे दूसरे अधिकारी और कर्मचारी के आने पर वह उन बिलों का भुगतान नहीं करते है। जिससे विभाग का बकाया बढ़ता जाता है और बिल का भुगतान नहीं हो पाता है। जिससे कनेक्शन कटने पर कर्मचारी दूसरा कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करने लगते है। वहीं सरकारी कार्यालयों में बिजली का उपभोग काफी होता है और समय से बिल का भुगतान नहीं किया जाता है। इसके लिए विभाग ने जीनस पॉवर सल्यूशंस लिमिटेड कंपनी को जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य दिया है। कंपनी के कर्मचारी दवेरिया जिले के चारों डिविजन के सरकारी विभाग के कार्यालय और आवास की सूची तैयार कर लिया है। जिससे आने वाले दिनों में इन कार्यालयों और आवासों में स्मार्ट मीटर लगना शुरु हो जाएगा। जिससे विभाग को बिल भुगतान के लिए विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
4जी स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी पर रोक लगेगी। साथ ही लाइन लास व कटियाबाजी से निजात मिलेगी। 4 जी स्मार्ट मीटर में आन आफ का विकल्प भी होगा। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की वास्तविक खपत के अनुसार ही बिल देना पड़ेगा। जल्द ही जिले के सरकारी कार्यालय और आवासों में स्मार्ट मीटर लगना शुरु हो जाएंगा।
मनोज कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता विद्युत परिक्षण खंड, देवरिया।