इस्राइल में लेबनान में एक और भीषण हमला किया है जिसमें इस्राइल को बड़ी सफलता हाथ लगी है । इस हमले में इस्राइली सेना ने हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को उड़ा दिया है । जी हां । इस्राइल ने हिज्बुल्लाह के सीक्रेट हेडक्वार्टर को ही ध्वस्त कर दिया है । माना जा रहा है कि ये हेडक्वार्टर हिज्बुल्लाह की खुफिया जानकारी का केंद्र हुआ करता था । पिछले कई दिनों में इस्राइल ने लेबनान में भारी कहर बरपाया है । इस्राइली डिफेंस फोर्सेज ने ऑपरेशन का अपडेट देते हुए बताया कि पिछले 4 दिनों में लेबनान में 2000 से ज्यादा सैन्य टारगेट्स को निशाना बनाया जबकि हिज्बुल्लाह के 250 आतंकियों को मार गिराया…
Source link
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....