चोलापुर के भठौली गांव में शनिवार रात नकाबपोश चोरों ने मंदिर में घुसकर दुर्गा मां की प्रतिमा के गहने और दान पेटी चुरा ली। पुजारी ने सुबह मंदिर का ताला टूटा पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी…
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 6 Oct 2024 07:58 AM
Share
चोलापुर, संवाद। थाना क्षेत्र स्थित भठौली गांव में शनिवार रात नकाबपोश चोरों ने मंदिर के अंदर घुस कर गहने समेत दान पेटी उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। चोलापुर थाना क्षेत्र के भटोली गांव में नकाबपोश चोरों ने मंदिर में घुसकर दुर्गा मां की प्रतिमा के गहने समेत दान पेटी लेकर फरार हो गए। सुबह जब मंदिर के साफ सफाई के लिए पुजारी उठे तो मंदिर के कपाट का ताला टूटा देखकर अचंभित हो गए हो हल्ला सुनकर ग्रामीण भी मंदिर पर इकट्ठा हो गए। पुजारी के सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरों तलाश में जुट गई है। मंदिर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई।