भटनी, हिन्दुस्तान संवाद नगर के दुर्गा मंदिर रोड निवासी अभय वर्मा ने 1.5 करोड़
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद नगर के दुर्गा मंदिर रोड निवासी अभय वर्मा ने 1.5 करोड़ रुपये के लोन दिलाने के नाम पर 74 लाख रुपये की ठगी का शिकार होने का आरोप लगाया है। अभय के अनुसार, बरसाथ निवासी सोनू चौरसिया ने उसे झांसे में लेकर लोन दिलाने का वादा किया, जिससे अभय ने करीब 45 लाख रुपये सोनू के खाते में ट्रांसफर किए और 14 लाख रुपये का जेवर भी उसे सौंप दिया।
अभय का कहना है कि सोनू ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह उसे बैंक से लोन दिलाने में मदद करेगा। हालांकि, न तो लोन मिला और न ही सोनू ने लिए गए पैसे का कोई अता-पता दिया। अभय ने बताया कि उसने यह पैसा लोन के लिए जुटाने में अपनी संपत्ति तक गिरवी रख दी थी।
वह इस समय गंभीर वित्तीय संकट में है और पैसे न मिलने की स्थिति में आत्महत्या की भी बात कर रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सोनू पर डाल रहा है। जब अभय ने अपने पैसे की मांग की, तो सोनू ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे अभय काफी डरा हुआ है। इस घटना के बाद अभय ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने सोनू चौरसिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मामले में अभय वर्मा की तहरीर केस दर्ज किया गया है। आरोपी सोनू चौरसिया की तलाश की जा रही है। मामले में युवक की तरफ से दिए गए साक्ष्य के अधार पर मामले की जांच की जाएगी।
रणजीत भदौरिया, निरीक्षक,भटनी।