ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
फार्म-7 से प्राप्त आवेदनों का स्थलीय निरीक्षण कर, निस्तारण कार्यवाही की टिप्पणी में सूची से नाम हटाने का कारण किया जाये दर्ज-रोल आब्जर्वर/मण्डालायुक्त।
सोनभद्र। रोल आब्जर्वर/आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर डॉ मुथुकुमार स्वामी बी ने आज सर्किट हाउस सोनभद्र में विधानसभा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में तृतीय भ्रमण के दौरान अर्हता तिथि 01 जनवरी,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चेकलिस्ट के अनुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किये। इस दौरान रोल आब्जर्वर ने पूर्व के बैठक/भ्रमण के मौके पर बूथों पर मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम घटाने व नाम में संशोधन करने के निर्देश दिए गए थे, के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता व पारदर्शिता की बारी बारी से समीक्षा किये। बैठक में रोल आब्जर्वर/आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में विधानसभा वार प्राप्त दावें और आपत्तियों, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान आलेख्य प्रकाशन और अंतिम प्रकाशन में मतदाताओं, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान मतदाता, जेण्डर रेशियों, एवं 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान दिव्यांग मतदाताओं एवं अति अति विशिष्ट महत्पवूर्ण व्यक्तियों (वी0आई0पी0) मतदाताओं, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के दौरान प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण, फार्मेंट 1-8 तथा मतदाता फोटो पहचान पत्र आदि बिन्दुओं पर बारी-बारी से समीक्षा किये। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बूथों पर स्थलीय निरीक्षण में प्राप्त फार्म 6, 7 व 8 पर किये गए जाँच/निरीक्षण के गुणवत्ता की जॉच किये। उन्होंने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्म-7 से प्राप्त आवेदनों का स्थलीय निरीक्षण अवश्य किया जाये और निस्तारण करते समय टिप्पणी अवश्य दर्ज की जाये, जिससे पता चल सके कि किस कारण से नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है। आयोग के मानक के अनुरूप जेण्डर रेशियों को बढ़ाने के निर्देश निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दियें। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) रोहित यादव, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, तहसीलदारगण, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।