संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र। चुर्क नगर पंचायत में युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, यह अभी तक अज्ञात है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चुर्क के वार्ड नंबर सात में एक युवक ने कमरे में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, यह अभी तक अज्ञात है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है जानकारी अनुसार शिवम् राय उर्फ गोलू पुत्र कमलेश राय उर्फ गामा उम्र 24 वर्ष जो कि शुक्रवार भोर में अपने घर के कमरे के अंदर चला गया। वहीं, घर के अन्य सदस्यों को जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी परिजनों द्वारा डायल 112 एवं चुर्क चौकी पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही डायल 112एवं चुर्क चौकी इंचार्ज सुनील कुमार घटनास्थल पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा