नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच जगबीर सिंह (Jagbir Singh) ने शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. दो बार ओलंपिक विजेता टीम के सदस्य रहे जगबीर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए टीम गोनासिका के साथ राउरकेला में थे.
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद जगबीर को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया. पता चला कि उनकी धमनी अवरुद्ध (Artery Blocked) है. सूत्रों ने बताया कि जब डॉक्टर उनकी अवरुद्ध धमनी का इलाज कर रहे थे, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “टीम गोनासिका के ट्रेनिंग सेशन के बाद होटल लौटने पर जगबीर को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा. वह फिलहाल आईसीयू में हैं.”
बता दें कि जगबीर सिंह पूर्व भारतीय फील्ड हॉकी सेंटर फॉरवर्ड के खिलाड़ी थे. उन्होंने दो ओलंपिक (1988 और 1992) और विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 1985 के दशक तक वह भारत के लिए सभी प्रमुख टूर्नामेंटों में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं.
Tags: Hockey India
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 20:47 IST